ICICI Bank Q2 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार 26 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 11,745.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,261 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा दलाल स्ट्रीट के अनुमानों से भी अधिक है। मनीकंट्रोल की ओर से 7 ब्रोकरेज फर्मों में कराए गए एक पोल में ICICI बैंक का शुद्ध मुनाफा 10,614 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
