Get App

ICICI Bank Q2 Results: अनुमान से अच्छे रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 14.5% बढ़ा, NII भी 9.5% उछला

ICICI Bank Q2 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार 26 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14.6 फीसदी बढ़कर 11,059.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,648.2 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा दलाल स्ट्रीट के अनुमानों से भी अधिक है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 2:45 PM
ICICI Bank Q2 Results: अनुमान से अच्छे रहे नतीजे, शुद्ध मुनाफा 14.5% बढ़ा, NII भी 9.5% उछला
ICICI Bank Q2 Results: बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 9.5% बढ़कर 20,048 करोड़ रहा

ICICI Bank Q2 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार 26 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 11,745.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,261 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा दलाल स्ट्रीट के अनुमानों से भी अधिक है। मनीकंट्रोल की ओर से 7 ब्रोकरेज फर्मों में कराए गए एक पोल में ICICI बैंक का शुद्ध मुनाफा 10,614 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।

बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा ब्रोकरेज की ओर से जताए गए 18,307.9 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा अधिक है। वहीं बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो सितंबर तिमाही 15.35% है, जो इसकी पिछली तिमाही में 15.96% था।

ICICI बैंक का एसेट क्वालिटी भी सितंबर तिमाही के दौरान स्थिर रहा। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) तिमाही के दौरान घटकर 27,121 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 28,718.6 करोड़ रुपये था। वहीं नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Net NPA) इस दौरान 5,685 करोड़ रुपये पर लगभग सपाट रहा, जो पिछली तिमाही में 5,685.8 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) रेशियो भी सितंबर तिमाही में बेहतर होकर 1.97 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 2.15 फीसदी रहा था। वहीं बैंक का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Net NPA) रेशियो 0.43 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.42 फीसदी था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें