ICICI Bank December Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 16.5 प्रतिशत बढ़कर 12883.37 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 11052.60 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड बेसिस पर इनकम एक साल पहले के मुकाबले 25.4 प्रतिशत बढ़कर 74626.56 करोड़ रुपये रही। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 59,479.76 करोड़ रुपये थी।