Get App

ICICI Bank Q3 Result: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 16% बढ़ा, NPA में गिरावट

ICICI Bank Q3 Earnings: कंसोलिडेटेड बेसिस पर बैंक में डिपॉजिट्स दिसंबर 2024 तिमाही में बढ़कर 1,551,165.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 1,366,842.09 करोड़ रुपये पर थे। एडवांसेज बढ़कर 1,397,265.27 करोड़ रुपये के रहे

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 4:01 PM
ICICI Bank Q3 Result: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 16% बढ़ा, NPA में गिरावट
ICICI Bank का शेयर शुक्रवार, 24 जनवरी को बीएसई पर 1209.45 रुपये पर बंद हुआ।

ICICI Bank December Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 16.5 प्रतिशत बढ़कर 12883.37 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 11052.60 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड बेसिस पर इनकम एक साल पहले के मुकाबले 25.4 प्रतिशत बढ़कर 74626.56 करोड़ रुपये रही। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 59,479.76 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर 47,037.12 करोड़ रुपये के ब्याज की कमाई हुई। एक साल पहले यह आंकड़ा 40,865.23 करोड़ रुपये पर था।

दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर ICICI Bank का मुनाफा लगभग 15 प्रतिशत बढ़कर 11,792.42 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 10,271.54 करोड़ रुपये था। इनकम 48,367.87 करोड़ रुपये रही, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 42,791.64 करोड़ रुपये थी।

NPA कितना घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें