Get App

ICICI Prudential Life Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 43% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

ICICI Prudential Life December Quarter Results: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 12,261.37 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9,929 करोड़ रुपये से 24 फीसदी अधिक है। कंपनी के शेयरों में आज करीब एक फीसदी की गिरावट देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 8:02 PM
ICICI Prudential Life Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 43% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
ICICI Prudential Life ने आज 21 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

ICICI Prudential Life Q3 Results: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आज 21 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 326 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 227.47 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज करीब एक फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 635.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आंकड़े बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे, जिसमें मुनाफे में 13.52 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 257.7 करोड़ रुपये की उम्मीद थी। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 12,261.37 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9,929 करोड़ रुपये से 24 फीसदी अधिक है। बीमा कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 211.8 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 196.5 फीसदी था।

एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) में 27.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 9MFY24 में 5,430 करोड़ रुपये से बढ़कर 9MFY25 में 6,905 करोड़ रुपये हो गई। यह वृद्धि जारी की गई पॉलिसियों की संख्या में सालाना 14.4 फीसदी की वृद्धि के कारण हुई। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) भी बढ़ा, जो सालाना 8.5 फीसदी बढ़कर 9M FY24 में ₹1451 करोड़ से 9M FY25 में 1575 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने एक अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बनाए रखा है, जिसमें 9MFY25 के लिए APE कंट्रीब्यूशन लिंक्ड प्रोडक्ट्स में 50.8 फीसदी, नॉन-लिंक्ड प्रोडक्ट्स में 17.5 फीसदी, प्रोटेक्शन प्लान में 16.9 फीसदी, वार्षिकी में 8.9 फीसदी और ग्रुप फंड्स में 6 फीसदी वितरित किया गया है। 9MFY25 में 13वें महीने की परसिस्टेंसी 89.8 फीसदी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें