ICICI Prudential Life Q3 Results: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आज 21 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 326 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 227.47 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज करीब एक फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 635.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।