IDBI Bank News : पब्लिक सेक्टर के बैंक IDBI Bank ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़त के साथ 7,515 करोड़ रुपये पर रही है। 28 अप्रैल को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद एक बयान में बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 11,079 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.56 फीसदी रहा है। इस अवधि में कंपनी की रिटर्न ऑन असेट (ROA) बढ़कर 1.98 फीसदी पर रही है। वहीं, इक्विटी पर रिटर्न (ROE) बढ़कर 20.15 फीसदी हो गया। इस अवधि में बैंक का कॉस्ट टू इनकम रेशियो घटकर 43.33 फीसदी पर रहा है।