Get App

IDBI Bank Results : वित्त वर्ष 2025 में हुआ 7515 करोड़ रुपए रिकॉर्ड मुनाफा, 21% डिविडेंड का भी ऐलान

IDBI Bank Results : वित्त वर्ष 2025 में बैंक का ऑपरेटिंग मुनाफा 16 फीसदी बढ़कर 11,079 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि इस अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.56 फीसदी पर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 7:04 PM
IDBI Bank Results : वित्त वर्ष 2025 में हुआ 7515 करोड़ रुपए रिकॉर्ड मुनाफा, 21% डिविडेंड का भी ऐलान
IDBI Bank Q4 : बैंक का कैपिटल एडीक्वेसी रेशियो मजबूत बना रहा है। कैपिटल टू रिस्क-वेटेड असेट्स रेशियो 25.05 फीसदी के मजबूत स्तर पर रहा है

IDBI Bank News : पब्लिक सेक्टर के  बैंक IDBI Bank ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 2025 में  कंपनी की नेट प्रॉफिट  सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़त के साथ 7,515 करोड़ रुपये पर रही है। 28 अप्रैल को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद एक बयान में बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 11,079 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.56 फीसदी रहा है। इस अवधि में कंपनी की रिटर्न ऑन असेट (ROA) बढ़कर 1.98 फीसदी पर रही है। वहीं, इक्विटी पर रिटर्न (ROE) बढ़कर 20.15 फीसदी हो गया। इस अवधि में बैंक का कॉस्ट टू इनकम रेशियो घटकर 43.33 फीसदी पर रहा है।

वित्त वर्ष 2025 में IDBI Bank का कारोबार (डिपॉजिट और नेट एडवांस) 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। जिसमें कुल जमा राशि 12 फीसदी बढ़कर 3,10,294 करोड़ रुपये और नेट एडवांस 16 फीसदी बढ़कर 2,18,399 करोड़ रुपये हो गया है।

असेट क्वालिटी की बात करें तो बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 4.53 से गिरकर 2.98 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, नेट एनपीए में 0.15 फीसदी का मामूली सुधार देखने को मिला है। इसी तरह बैंक के प्रॉविजनिंग कवरेज रेशियो में और मजबूती आई है और यह 99.48 फीसदी पर रहा है।

तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो जनवरी-मार्च तिमाही (Q4 FY25) में आईडीबीआई बैंक के मुनाफे में साल-दर-साल 26 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 2,051 करोड़ रुपये पर रही है। चौथी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 3,290 करोड़ रुपये पर रहा है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार 47 फीसदी बढ़कर 3,195 करोड़ रुपये पर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें