Get App

Infosys Q2 Preview: मार्जिन में बढ़त की उम्मीद, रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ की संभावना

मनीकंट्रोल की तरफ से ब्रोकरेज हाउसेज के बीच कराए गए एक पोल से निकल कर आया है कि 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़त के साथ 36,747 करोड़ रुपए पर रह सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 11:24 AM
Infosys Q2 Preview: मार्जिन में बढ़त की उम्मीद, रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ की संभावना
IDBI Capital का कहना है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का EBIT margin तिमाही आधार पर 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 21.6 फीसदी पर रह सकता है

Infosys Q2 Preview: देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys 13 अक्टूबर को अपने नतीजे जारी करने वाली है। पिछली डील्स से हुई अच्छी कमाई के चलते सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में मजबूती की संभावना है। मनीकंट्रोल की तरफ से ब्रोकरेज हाउसेज के बीच कराए गए एक पोल से निकल कर आया है कि 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़त के साथ 36,747 करोड़ रुपए पर रह सकती है। इसी तरह मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 6031 करोड़ रुपए रह सकता है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

Axis Securities का कहना है कि सितंबर तिमाही में Infosys की रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 5.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस अवधि में कंपनी को मजबूत डील मिलने का फायदा मिलने का फायदा मिलेगा। इसके अलावा ऑफशोरिंग की ऊंची दर और अनुकूल करेंसी मिक्स के चलते कंपनी के मार्जिन में मजबूती देखने को मिल सकती है।

सभी दूसरी आईटी कंपनियों की तरह ही इंफोसिस के डिमांड ग्रोथ को लेकर भी चिंता बनी हुई है। पश्चिमी देशों में मंदी की आशंका के चलते कंपनियां अपने आईटी खर्चे को घटाती दिख सकती हैं। हालांकि एनालिस्ट का मानना है कि सितंबर तिमाही के Infosys के आंकड़ों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलेगा। TCS के नतीजों से भी कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें