Infosys Q2 Preview: देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys 13 अक्टूबर को अपने नतीजे जारी करने वाली है। पिछली डील्स से हुई अच्छी कमाई के चलते सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में मजबूती की संभावना है। मनीकंट्रोल की तरफ से ब्रोकरेज हाउसेज के बीच कराए गए एक पोल से निकल कर आया है कि 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़त के साथ 36,747 करोड़ रुपए पर रह सकती है। इसी तरह मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 6031 करोड़ रुपए रह सकता है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
