Infosys March Quarter Result: IT कंपनी इंफोसिस का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत गिरकर 7038 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7975 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफे का आंकड़ा 7033 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7969 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40925 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 37923 करोड़ रुपये था।