IRCTC Q3 results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने आज 11 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.7 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 341 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। सरकारी कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 300 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। IRCTC के शेयरों में आज 2.88 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 751.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।