भारत की दिग्गज ऑटो मेकर मारुति सुजुकी ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 48 फीसदी गिरकर 1,011 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,941 करोड़ रुपये पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 0.9 फीसदी घटकर 23,246 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 23,457 करोड़ रुपये पर रहा था।