Nykaa Q2 Results: एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) का शुद्ध मुनाफा Q2FY24 में 50 प्रतिशत बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा Q2FY23 में 5.2 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) का बढ़िया कारोबार रहा। इस व्यवसाय में जुलाई के दौरान मजबूत मांग देखने को मिली थी। FSN E-Commerce Ventures ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) कंपनी नायका (Nykaa) का संचालन करती है। नायका और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए त्योहारी सीजन महत्वपूर्ण है। ये कंपनियां आमतौर पर दिवाली से पहले 'सीरीज ऑफ सेल' चलाते हैं।