Get App

Paytm Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का घाटा और बढ़ा, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 36% आया नीचे

Paytm Q1 Earnings: तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 36 प्रतिशत घटकर 1,502 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,342 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 792 करोड़ रुपये का रहा। RBI ने इस साल जनवरी में वन97 कम्युनिकेशंस की एसोसिएटेड एंटिटी Paytm Payments Bank के ऑपरेशंस पर प्रतिबंध लगा दिए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 4:12 PM
Paytm Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का घाटा और बढ़ा, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 36% आया नीचे
Paytm का कहना है कि आगे बढ़ते हुए उम्मीद है कि रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा।

Paytm June Quarter Results: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शुद्ध घाटा और बढ़ गया है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए जारी किए गए वित्तीय नतीजों के अनुसार, कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा एक साल पहले के 358.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 प्रतिशत घटकर 1,502 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,342 करोड़ रुपये था।

जून 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 792 करोड़ रुपये का रहा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में Paytm ने कहा, "आगे बढ़ते हुए, हमें उम्मीद है कि रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा, जो GMV, बढ़ते मर्चेंट बेस, ऋण वितरण व्यवसाय में रिकवरी और लागत अनुकूलन पर निरंतर फोकस जैसे ऑपरेटिंग मापदंडों में वृद्धि से प्रेरित होगा।"

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल जनवरी में वन97 कम्युनिकेशंस की एसोसिएटेड एंटिटी Paytm Payments Bank Limited (PPBL) के ऑपरेशंस पर प्रतिबंध लगा दिए। इसके चलते कंपनी के कारोबार को काफी नुकसान पहुंचा है। मार्च 2024 तिमाही में Paytm ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 227 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया। विजय शेखर शर्मा की पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Paytm शेयर की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें