Paytm June Quarter Results: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शुद्ध घाटा और बढ़ गया है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए जारी किए गए वित्तीय नतीजों के अनुसार, कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा एक साल पहले के 358.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 प्रतिशत घटकर 1,502 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,342 करोड़ रुपये था।