Get App

Paytm Q4 results: मार्च तिमाही में पेटीएम को 540 करोड़ रुपये लॉस, रेवेन्यू 16% गिरा

मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस थोड़ा घटकर 540 करोड़ रुपये रहा। इसकी बड़ी वजह मार्च तिमाही में 522 करोड़ रुपये की वन-टाइम कॉस्ट है। अगर इसे छोड़ दिया जाए तो कंपनी का नेट लॉस मार्च तिमाही में सिर्फ 23 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2025 पर 6:23 PM
Paytm Q4 results: मार्च तिमाही में पेटीएम को 540 करोड़ रुपये लॉस, रेवेन्यू 16% गिरा
6 मई को पेटीएम का शेयर 5.72 फीसदी गिरकर 816 रुपये पर बंद हुआ।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 6 मई को चौथी तिमाही के नतीजें पेश किए। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस थोड़ा घटकर 540 करोड़ रुपये रहा। इसकी बड़ी वजह मार्च तिमाही में 522 करोड़ रुपये का वन-टाइम कॉस्ट है। अगर इसे छोड़ दिया जाए तो कंपनी का नेट लॉस मार्च तिमाही में सिर्फ 23 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी एबिड्टा पॉजिटिव रही। इसका सरप्लस 81 करोड़ रुपये रहा।

FY24 की मार्च तिमाही में 550 करोड़ लॉस हुआ था

Paytm को 2024 की मार्च तिमाही में 550 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। FY25 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी गिरकर 1,912 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,267 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 5 फीसदी रही।

वन टाइम कॉस्ट की वजह ईसॉप्स एलॉटमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें