पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 6 मई को चौथी तिमाही के नतीजें पेश किए। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस थोड़ा घटकर 540 करोड़ रुपये रहा। इसकी बड़ी वजह मार्च तिमाही में 522 करोड़ रुपये का वन-टाइम कॉस्ट है। अगर इसे छोड़ दिया जाए तो कंपनी का नेट लॉस मार्च तिमाही में सिर्फ 23 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी एबिड्टा पॉजिटिव रही। इसका सरप्लस 81 करोड़ रुपये रहा।
