Get App

PFC Q4 Result : मार्च तिमाही में 42% बढ़ा मुनाफा, जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.66 फीसदी बढ़कर 6,128.63 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4,295.90 करोड़ रुपये था

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 28, 2023 पर 8:57 PM
PFC Q4 Result : मार्च तिमाही में 42% बढ़ा मुनाफा, जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे
सरकारी नॉन-बैंकिंग लेंडर पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है।

PFC Q4 Result : सरकारी नॉन-बैंकिंग लेंडर पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.66 फीसदी बढ़कर 6,128.63 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4,295.90 करोड़ रुपये था।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

कंपनी की कुल आमदनी 2022-23 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6 फीसदी की वृद्धि के साथ 20,074.11 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,873.55 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने एक अन्य बयान में कहा, “पीएफसी ग्रुप का शुद्ध लाभ संपूर्ण वित्त वर्ष 2022-23 में 13 फीसदी की वृद्धि के साथ 21,179 करोड़ रुपये रहा, जो 2021-22 में 18,768 करोड़ रुपये था।” कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 में 1,11,981 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 96,275 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें