PFC Q4 Result : सरकारी नॉन-बैंकिंग लेंडर पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.66 फीसदी बढ़कर 6,128.63 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4,295.90 करोड़ रुपये था।