PNB Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 106 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4648.60 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 2252.67 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल कंसोलिडेटेड इनकम एक साल पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 35286.43 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 30527.38 करोड़ रुपये थी।