Reliance Retail Result : रिलायंस रिटेल ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,305 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिटेल कंपनी का तिमाही के दौरान सालाना आधार पर रेवेन्यू 42.9 फीसदी बढ़कर 64,920 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस रिटेल का एबिटडा सालाना आधार पर 51.2 फीसदी की ग्रोथ के साथ 4,404 करोड़ रुपये रहा।