Suzlon Energy Q2 Results: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 सुजलॉन एनर्जी धमाकेदार रही। सितंबर तिमाही में विंड टर्बाईन कंपनी का कंसालिडेटेड लेवल पर शुद्ध मुनाफा सालाना 6 गुना से अधिक बढ़ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 84% से अधिक बढ़ गया। कारोबारी नतीजे आते ही निवेशक लहालोट हो उठे और फटाक से रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.28% की बढ़त के साथ ₹60.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.63% उछलकर ₹61.39 के भाव पर पहुंच गया था।
