RIL March Quarter Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा (मालिकों के लिए) सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 19407 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 18951 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 264573 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 240715 करोड़ रुपये था।