Get App

RIL Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 2.4% बढ़ा, ₹5.50 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

Reliance Industries Q4 Earnings: ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 264573 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर एक या एक से अधिक किश्तों में 25,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करके पैसे जुटाने को मंजूरी दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 9:19 PM
RIL Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 2.4% बढ़ा, ₹5.50 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 25 अप्रैल को लगभग फ्लैट लेवल पर 1300.05 रुपये पर बंद हुआ।

RIL March Quarter Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में  कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा (मालिकों के लिए) सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 19407 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 18951 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 264573 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 240715 करोड़ रुपये था।

EBITDA सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत बढ़कर 48,737 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 47,050  करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 90 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 16.9% पर आ गया, जो मार्च 2025 तिमाही में 17.8% था। खर्च बढ़कर 240375 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 217529 करोड़ रुपये के थे।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 980136 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 914472 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 69648 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 69621 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का EBITDA 183,422 करोड़ रुपये और मार्जिन 17.1 प्रतिशत रहा।

FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड को मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें