Tata Motors Q2 Results: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 3,764 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में टाटा मोटर्स को 945 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। टाटा मोटर्स के शेयर आज 2 नवंबर को 1.51 फीसदी बढ़कर 636.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।