Tata Group News: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के लिए दिसंबर तिमाही घरेलू मार्केट में सेल्स के हिसाब से अब तक की सबसे बेहतर दिसंबर तिमाही रही। टाटा स्टील ने 5 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट दी। कंपनी ने खुलासा किया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 53.2 लाख टन क्रूड स्टील का प्रोडक्शन हुआ जो सालाना और तिमाही आधार पर 6 फीसदी अधिक रहा। वहीं नौ महीने यानी अप्रैल-दिसंबर तक की बात करें तो प्रोडक्शन सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़ा।
