Get App

TCS Q3 preview: इन अहम थीम्स पर होगी टीसीएस के निवेशकों की नजर

सबकी नजरें प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर टिकी हुई हैं। दरअसल, कंपनी 9 जनवरी को दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी करेगी। नॉर्थ अमेरिका में यह सीजन क्रिसमस और छुट्टियों का होने की वजह से कंपनी के नतीजे दिसबंर तिमाही में कमजोर रह सकते हैं। बहरहाल, शेयर बाजार की नजर कैलेंडर ईयर 2025 में डिमांड रिकवरी को लेकर गाइडेंस पर होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 9:37 PM
TCS Q3 preview: इन अहम थीम्स पर होगी टीसीएस के निवेशकों की नजर
TCS Q3 preview: मनीकंट्रोल के सर्वे के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में टीसीएस के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 1 पर्सेंट की गिरावट हो सकती है।

सबकी नजरें प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर टिकी हुई हैं। दरअसल, कंपनी 9 जनवरी को दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी करेगी। नॉर्थ अमेरिका में यह सीजन क्रिसमस और छुट्टियों का होने की वजह से कंपनी के नतीजे दिसबंर तिमाही में कमजोर रह सकते हैं। बहरहाल, शेयर बाजार की नजर कैलेंडर ईयर 2025 में डिमांड रिकवरी को लेकर गाइडेंस पर होगी। टीसीएस के मामले में अब फोकस जेनरेटिव AI डील को लेकर मैनेजमेंट की टिप्पणी, बीएसएनएल (BSNL) डील की स्थिति, कमजोर रुपये से मार्जिन पर असर, क्लाइंट बजट आवंटन और बड़ी डील को लेकर आउटलुक पर होगा।

कंपनी के नतीजों में इन थीम्स पर नजर रहेगी:

रेवेन्यू ग्रोथ

7 ब्रोकरेज फर्मों के मनीकंट्रोल के सर्वे के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में टीसीएस के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 1 पर्सेंट की गिरावट हो सकती है। आईटी कंपनियों के लिए आम तौर पर यह तिमाही कमजोर होती है। इसके अलावा भी कई अन्य वजहों से टीसीएस की परफॉर्मेंस कमजोर रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें