Get App

TCS Q3 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये, 67 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान

TCS का 2023 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 11,137 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 58,229 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 57,475 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। इसका मतलब ये है कि कंपनी की आय अनुमान से ज्यादा रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 09, 2023 पर 5:57 PM
TCS Q3 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये, 67 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान
TCS ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए 67 रुपये/शेयर स्पेशल डिविडेंड और 8 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

भारत की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services(TCS) ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए बाजार में कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा किये जाने का श्रीगणेश कर दिया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये रहा जबकि तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 11,137 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय अनुमान से ज्यादा 58,229 करोड़ रुपये रही जबकि तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 57,475 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

TCS ने नतीजे जारी करते हुए शेयरहोल्डर्स को दोहरा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 8 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके साथ ही 67 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

डीलिंग रूम्स में आज ऑटो और फार्मा स्टॉक में हुई जोरदार खरीदारी, जानें टारगेट प्राइस

कंपनी की तीसरी तिमाही में डॉलर आय $ 707.5 करोड़ रही जबकि इसके $699 करोड़ रहने का अनुमान था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें