भारत की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services(TCS) ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए बाजार में कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा किये जाने का श्रीगणेश कर दिया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये रहा जबकि तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 11,137 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय अनुमान से ज्यादा 58,229 करोड़ रुपये रही जबकि तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 57,475 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।