Vedanta Q2 Results: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड वापस घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 4,352 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 1,783 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 3.6 फीसदी घटकर 37,171 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA इस दौरान 44 फीसदी बढ़कर 10,364 करोड़ रुपये रहा।
