दिसंबर 2024 तिमाही में वेदांता लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 77 पर्सेंट बढ़ोतरी के साथ 3,547 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,013 करोड़ रुपये था। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़कर 38,526 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 34,968 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड इबिट्डा 30 पर्सेंट बढ़कर 11,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वेदांता के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में उसका नेट डेट 57,358 करोड़ रुपये था।