Wipro Q2 Preview: देश में दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम शुरू हो गया है। आईटी दिग्गज टीसीएस ने कल अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है जो उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे हैं। अब सभी की नजरें Wipro और HCL Tech के नतीजों पर लगी हुई हैं। कल यानी 12 अक्टूबर को इन दोनों कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। मार्केट एनालिस्टों का अनुमान है कि 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में Wipro की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिलेगी। कंपनी के सभी वर्टिकल्स में अच्छी ग्रोथ दिखने की भी उम्मीद जताई जा रही है।