Zomato December Quarter Result: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी जोमैटो को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 59 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले के मुनाफे 138 करोड़ रुपये से 57 प्रतिशत कम है। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 64 प्रतिशत बढ़कर 5405 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3288 करोड़ रुपये था।