Get App

Pawan Hans disinvestment: पवन हंस का विनिवेश अभी नहीं होगा, कंपनी की माली हालत सुधारने पर होगा फोकस : सूत्र

Pawan Hans disinvestment: पवन हंस का विनिवेश फिलहाल नहीं करने का फैसला लिया गया है। पवन हंस में ONGC की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। सूत्रों के मुताबिक करीब 20 नए हेलीकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव है। कंपनी के पास अभी कुल मिलाकर 46 हेलीकॉप्टर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 11:34 AM
Pawan Hans disinvestment: पवन हंस का विनिवेश अभी नहीं होगा, कंपनी की माली हालत सुधारने पर होगा फोकस : सूत्र
Pawan Hans : कंपनी के पास अभी कुल मिलाकर 46 हेलीकॉप्टर हैं। कंपनी में हेलीकॉप्टर पायलटों की नई भर्ती भी की जायेगी

Pawan Hans news: आज एक बड़ी खबर आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पवन हंस का विनिवेश अभी नहीं होगा। विनिवेश की बजाय कंपनी की माली हालत सुधारी जाएगी। इस खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने बताया कि पवन हंस का विनिवेश फिलहाल नहीं करने का फैसला लिया गया है। विनिवेश की बजाय कंपनी की माली हालत सुधारने का फैसला लिया गया है। बता दें कि पवन हंस में ONGC की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पवन हंस की स्थिति सुधारने के लिए करीब 20 नए हेलीकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव है। कंपनी के पास अभी कुल मिलाकर 46 हेलीकॉप्टर हैं। कंपनी में हेलीकॉप्टर पायलटों की नई भर्ती भी की जायेगी। विमानन मंत्रालय ने इन जरूरतों के लिए राशि बताने को कहा है।

Trading Strategy: निफ्टी 24200 के ऊपर, बैंक निफ्टी 50000 अंक के आसपास, उछाल में बिकवाली की मिल रही सलाह

घाटे में चल रही कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें