Pawan Hans news: आज एक बड़ी खबर आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पवन हंस का विनिवेश अभी नहीं होगा। विनिवेश की बजाय कंपनी की माली हालत सुधारी जाएगी। इस खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने बताया कि पवन हंस का विनिवेश फिलहाल नहीं करने का फैसला लिया गया है। विनिवेश की बजाय कंपनी की माली हालत सुधारने का फैसला लिया गया है। बता दें कि पवन हंस में ONGC की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
