पिछले कुछ सालों में Freshworks भारत की स्टार्ट-अप दुनिया में तेजी से एक जाना-पहचाना नाम बन गया है। इसका पूरा श्रेय कंपनी के फाउंडर गिरीश मात्रुबुथम (Girish Mathrubootham) को जाता है। कंपनी की स्थापना में, उन्होंने एग्जीक्यूशन और एस्टेब्लिशमेंट के मामले में एक बुहत की आगे की सोच वाले नजरिए को बेहद ही सरल तरीके से दिखाया। हालाँकि, मात्रुबुथम का सफर असल में कहीं और से शुरू हुआ था।
