Godrej Agrovet Q4 Results: फूड और एग्रो बिजनेस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (Godrej Agrovet Limited) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में ₹70.8 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 24% की ग्रोथ है। पिछली वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹57.1 करोड़ रहा था।
