Get App

Godrej Agrovet Q4 Results: मुनाफा 24% उछला, ₹11 के डिविडेंड का ऐलान

Godrej Agrovet ने Q4 में 24% की छलांग लगाते हुए ₹70.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। हालांकि, रेवेन्यू और मार्जिन लगभग स्थिर रहे। कंपनी ने ₹11 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। आइए जानते हैं शेयरों का हाल और बाकी डिटेल।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 11:58 PM
Godrej Agrovet Q4 Results: मुनाफा 24% उछला, ₹11 के डिविडेंड का ऐलान
गोदरेज एग्रोवेट के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹11 प्रति शेयर (110%) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

Godrej Agrovet Q4 Results:  फूड और एग्रो बिजनेस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (Godrej Agrovet Limited) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में ₹70.8 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 24% की ग्रोथ है। पिछली वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹57.1 करोड़ रहा था।

रेवेन्यू और मार्जिन पर दबाव

गोदरेज एग्रोवेट का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹2,134 करोड़ पर लगभग स्थिर रहा। वहीं, EBITDA 0.9% घटकर ₹146.6 करोड़ रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹148 करोड़ था। EBITDA मार्जिन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ और यह 6.9% पर स्थिर रहा।

डिविडेंड की सिफारिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें