Get App

HPCL Q4 Results: मुनाफा 18% बढ़ा, रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट; डिविडेंड का ऐलान

HPCL का तिमाही मुनाफा 18% बढ़ा और ₹10.5 डिविडेंड का ऐलान भी किया। आइए जानते हैं कि कंपनी के रेवेन्यू और रिफाइनिंग मार्जिन के साथ शेयरों का क्या हाल रहा है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 06, 2025 पर 6:19 PM
HPCL Q4 Results: मुनाफा 18% बढ़ा, रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट; डिविडेंड का ऐलान
HPCL के शेयर 3.04% की गिरावट के साथ 397.40 रुपये पर बंद हुए।

HPCL Q4 Results:  Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) ने सोमवार (6 मई) को मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने 18% की ग्रोथ के साथ ₹3,355 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹2,843 करोड़ रहा था। हालांकि, दिसंबर 2024 तिमाही की तुलना में मुनाफा 11% घटा है, जब HPCL ने ₹3,770 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।

रिफाइनिंग मार्जिन में कमजोरी

Q4FY25 में कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू ₹1.18 लाख करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 2% की गिरावट है। साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए औसत ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) घटकर $5.74 प्रति बैरल रह गया। पिछले साल यह $9.08 प्रति बैरल था।

डिविडेंड भी देगी HPCL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें