IndiaMART InterMESH: जून तिमाही में इंडियामार्ट इंटरमेश सिर्फ 1,500 सब्सक्राइबर्स को जोड़ पाई, जो बाजार के अनुमानों से कम है। दूसरी तरफ, इस दौरान कंपनी का मार्जिन पिछली 10 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रहा। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन बढ़कर 36.1 पर्सेंट हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 27.4 पर्सेंट था।