Get App

Indusind Bank के टॉप मैनेजमेंट में होगा फेरबदल, ₹1959 करोड़ की गड़बड़ी के बाद बड़ा फैसला

इंडसइंड बैंक ने ₹1,959.98 करोड़ की लेखा गड़बड़ी के बाद वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल करने का निर्णय लिया है। एक स्वतंत्र रिपोर्ट में डेरिवेटिव सौदों के लेखांकन में गलतियां उजागर हुईं। बैंक आंतरिक नियंत्रणों को मजबूत करेगा और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 10:45 PM
Indusind Bank के टॉप मैनेजमेंट में होगा फेरबदल, ₹1959 करोड़ की गड़बड़ी के बाद बड़ा फैसला
स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि इंडसइंड बैंक ने आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेड्स के लेखांकन में गंभीर गलतियां कीं।

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने अपनी आंतरिक जांच के बाद बड़ी लेखा गड़बड़ी (accounting lapse) की पुष्टि की है। बैंक ने रविवार को बताया कि वह इस मामले में जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने और वरिष्ठ प्रबंधन की भूमिकाओं को फिर से तय करने की प्रक्रिया में जुटा है। यह कदम एक स्वतंत्र ऑडिट फर्म द्वारा 26 अप्रैल को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद उठाया गया है।

कितनी बड़ी है गड़बड़ी?

बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, स्वतंत्र फर्म ने पाया है कि 31 मार्च 2025 तक बैंक के मुनाफे और नुकसान (P&L) पर ₹1959.98 करोड़ का नकारात्मक असर पड़ा है। यह वही आंकड़ा है, जिसकी जानकारी बैंक ने 15 अप्रैल 2025 को भी दी थी।

बैंक ने कहा कि इस प्रभाव को वित्त वर्ष 2024-25 के खातों में उचित तरीके से दिखाया जाएगा। साथ ही, आंतरिक नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जरूरी सुधार भी किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें