Get App

Info Edge Dividend: नौकरी डॉट कॉम की पेरेंट कंपनी देगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Info Edge का Q4 मुनाफा और EPS बढ़ा है, लेकिन EBITDA मार्जिन में गिरावट आई। कंपनी ने FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 27, 2025 पर 5:29 PM
Info Edge Dividend: नौकरी डॉट कॉम की पेरेंट कंपनी देगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में Info Edge का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.96% बढ़कर ₹687 करोड़ रहा।

Info Edge Dividend: नौकरी डॉट कॉम और जीवनसाथी डॉट कॉम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मालिक कंपनी Info Edge (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹3.60 प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश प्रस्तावित किया है। यह प्रस्ताव कंपनी की 30वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि 25 जुलाई 2025 तय की है, जिसके आधार पर पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा। AGM में अनुमोदन के बाद डिविडेंड का भुगतान 2 सितंबर 2025 या उसके बाद किया जाएगा, जिसमें टीडीएस (Tax Deducted at Source) लागू होगा।

Q4 में मजबूत प्रदर्शन, मार्जिन में गिरावट

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में Info Edge का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.96% बढ़कर ₹687 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹608 करोड़ था। कुल आय 12.39% की वृद्धि के साथ ₹765 करोड़ रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें