यस बैंक में 24 पर्सेंट स्टेक बेचने की स्टेट बैंक (State Bank of India) की योजना अटक गई है। सूत्रों के मुताबिक, यस बैंक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाले दो जापानी बैंक- MUFG और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) अब डील को लेकर इच्छुक नहीं है। मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, ' सितंबर से अब तक स्टेक सेल के मोर्चे पर किसी तरह की प्रगति नहीं हुई है और ऐसा लगता है कि इस सिलसिले में फिलहाल दोनों बैंकों के साथ बातचीत अटक गई है।'