बीते कुछ महीनों में आपने Jet Airways की सेवाएं दोबारा शुरू होने की खबरें जरूर पढ़ी होगी। उम्मीद थी कि एयरलाइंस की हवाई सेवाएं 2022 की दूसरी छमाही में शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने अपने कई डिपार्टमेंट के लिए एंप्लॉयीज की भर्ती भी शुरू कर दी थी। इनमें केबिन क्रू, इंजीनियरिंग, आईटी इंफ्रा जैसे डिपार्टमेंट शामिल थे। लेकिन, सितंबर से सेवाएं शुरू होने के रास्ते में बाधाएं शुरू हो गईं। इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर दी कि जेट चाहती है कि एयरक्रॉफ्ट के टर्बाइन को बदले जाने पर Pratt & Whitney और CFM इस पर आने वाली लागत के कुछ हिस्से का बोझ उठाएं। ब्लूमबर्ग ने खबर दी कि जेट को लोन देने वाले बैंक नहीं चाहते हैं कि कंपनी पर लायबिलिटी बढ़ जाए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई वाले बैंकों के कंसोर्शियम और Kalrock-Murari Lal Jalan Consortium के बीच मतभेद की खबरें भी आईं।