जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Ltd) की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड ने रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म O2 Power (O2 पावर) को खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच समझौता हुआ है। O2 पावर प्लेटफॉर्म को स्वीडन के एसेट मैनेजर ईक्यूटी पार्टनर्स (EQT Partners) और सिंगापुर की इकाई टेमासेक होल्डिंग्स ने स्थापित किया है। नेट करेंट एसेट्स को एडजस्ट करने के बाद इस प्लेटफॉर्म की ट्रांजैक्शन वैल्यू 12,468 करोड़ रुपये (1.47 अरब डॉलर) है।
