Marico Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी मैरिको ने सोमवार 6 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 4.9 फीसदी बढ़कर 318 करोड़ रुपये रहा, जो इसके वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 302 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 1.69 फीसदी बढ़कर 2,278 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,240 रुपये था।