MOTILAL OSWAL Q2:30 सितंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में मोतीलाल ओसवाल का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 531 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,120 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 110 फीसदी की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी की कंसोली डेटेड आय 1,655 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,838 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी की आय में सालाना आधार पर 71 फीसदी की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी असेट अंडर एडवाइस (AUA ) सालाना आधार पर 82 फीसदी बढ़कर 5.7 लाख करोड़ रुपए रही है। कंपनी के नतीजे और कैपिटल मार्केट के ट्रेंड पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल।
