Get App

एम्फैसिस: मुनाफा 6% घटा, आय 2.6% घटी

वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एम्फैसिस का मुनाफा 6 फीसदी घटकर 173.6 करोड़ रुपये हो गया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2016 पर 9:05 AM
एम्फैसिस: मुनाफा 6% घटा, आय 2.6% घटी

वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एम्फैसिस का मुनाफा 6 फीसदी घटकर 173.6 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एम्फैसिस का मुनाफा 184.7 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एम्फैसिस की आय 2.6 फीसदी घटकर 1516.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एम्फैसिस की आय 1557.4 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एम्फैसिस का एबिटडा 235 करोड़ रुपये से घटकर 217 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एम्फैसिस का एबिटडा मार्जिन 15.1 फीसदी से घटकर 14.3 फीसदी रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें