वोल्टास पर बीती कुछ तिमाहियों में दबाव दिखा है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की सेल्स कमजोर रही। इस साल गर्मी कम पड़ी और पिछले साल का बेस हाई था। दूसरी तिमाही में भी यह ट्रेंड जारी रहा। जीएसटी के रेट्स में कमी के ऐलान उसके लागू होने के बीच करीब 5 हफ्तों का फर्क था। इसका असर भी कंपनी की सेल्स पर पड़ा। इन चैलेंजेज के बावजूद वोल्टास के मैनेजमेंट को आने वाला समय बेहतर रहने की उम्मीद है। मैनेजमेंट ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही बेहतर रहने का अनुमान जताया है। इसकी वजह जीएसटी रेट्स में कमी है। साथ ही कंपनी को त्योहारी सीजन का भी फायदा मिलेगा।