Get App

मैदान पर इस दिन दिखेगी कोहली और रोहित की जोड़ी! जानिए टीम इंडिया का पूरा एक्शन-पैक्ड शेड्यूल

Team India Schedule: टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इन दोनों की वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 4:04 PM
मैदान पर इस दिन दिखेगी कोहली और रोहित की जोड़ी! जानिए टीम इंडिया का पूरा एक्शन-पैक्ड शेड्यूल
19 अक्टूबर को ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे में इन दोनों दिग्गजों की वापसी संभव है

India Cricket Schedule: हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम अब एक्शन से भरे एक नए सीरीज के लिए तैयार है। क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि टीम के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। ये दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इस साल के अंत तक टीम इंडिया का शेड्यूल बेहद व्यस्त है, जिसमें घरेलू और विदेशी दोनों तरह की महत्वपूर्ण सीरीज शामिल हैं।

घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज

एशिया कप के तुरंत बाद टीम इंडिया को अपनी पहली घरेलू सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। सीरीज का पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। यह सीरीज युवा खिलाड़ियों को टेस्ट फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका देगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी रोहित और कोहली की वापसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें