Get App

सरकारी कंपनी के लौह अयस्क उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

NMDC Iron Ore Production: सरकारी खनन कंपनी NMDC ने अप्रैल 2025 में लौह अयस्क उत्पादन में रिकॉर्ड 15% और बिक्री में 3% की वृद्धि दर्ज की है। प्रमुख खदानों से डिस्पैच बढ़ने और स्टील यूनिट NSL के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 100 मिलियन टन उत्पादन का है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 04, 2025 पर 4:34 PM
सरकारी कंपनी के लौह अयस्क उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?
NMDC से अलग हुई इकाई NMDC Steel Limited (NSL) ने भी अप्रैल में ठोस प्रदर्शन किया।

NMDC Iron Ore Production: सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी NMDC ने वित्त वर्ष 2025 की अच्छी शुरुआत की है। कंपनी ने अप्रैल 2025 में लौह अयस्क उत्पादन में रिकॉर्ड 15% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि बिक्री में 3% की बढ़त देखी गई है।

उत्पादन और बिक्री के आंकड़े

NMDC ने रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि अप्रैल 2025 में कंपनी का कुल लौह अयस्क उत्पादन 4 मिलियन टन (MnT) रहा। यह पिछले साल इसी महीने 3.48 मिलियन टन की तुलना में 15% अधिक है। वहीं, बिक्री 3.63 मिलियन टन रही, जो अप्रैल 2024 में 3.53 मिलियन टन थी।

खदानों से रिकॉर्ड डिस्पैच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें