Get App

Reliance 50 करोड़ यूरो में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया का करेगी अधिग्रहण, पक्का हुआ सौदा

मेट्रो कैश एंड कैरी के ग्राहकों में खुदरा विक्रेता और किराना स्टोर, होटल, रेस्तरां और कैटरर्स (HoReCa),कॉरपोरेट्स, एसएमई, कंपनियां और तमाम संस्थान शामिल हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 6:06 AM
Reliance 50 करोड़ यूरो में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया का करेगी अधिग्रहण, पक्का हुआ सौदा
मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया बेंगलुरु में छह स्टोर, हैदराबाद में चार, मुंबई और दिल्ली में दो-दो और कोलकाता, जयपुर, जालंधर, जीरकपुर, अमृतसर, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, लखनऊ, मेरठ, नासिक, गाजियाबाद, तुमकुरु, विजयवाड़ा,विशाखापत्तनम, गुंटूर और हुबली में एक-एक स्टोर संचालित करती है

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)जर्मन रिटेलर मेट्रो एजी (METRO AG)के भारत स्थित कैश एंड कैरी कारोबार को अधिग्रहित करने जा रही है। इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए रिलांयस, मेट्रो एजी के साथ करीब 50 करोड़ या 500 मिलियन रुपये के सौदे पर सहमत हो गई है। भारतीय रुपए में देखें तो ये सौदा 4060 करोड़ रुपए में तय हुआ है। इस सौदे के तहत मेट्रो कैश एंड कैरी के भारत स्थित 31 होल सेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों, लैंड बैंक और दूसरी संपत्तियों का मालिकाना हक रिलायंस के पास चला जाएगा। इस अधिग्रहण से देश के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल को बी2बी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मेट्रो और रिलायंस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

देश के दिग्गज उद्यमी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेट्रो के बीच पिछले कुछ महीनों से इस सौदे पर चर्चा चल रही थी और पिछले हफ्ते जर्मन मूल की कंपनी मेट्रो एजी, रिलायंस रिटेल के प्रस्ताव पर सहमत हो गई। हालांकि कि इस खबर पर जानकारी लेने के लिए संपर्क करने पर मेट्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। रिलायंस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी कंपनी निरंतर आधार पर विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन करती है। मेट्रो एजी के प्रवक्ता ने कहा, 'बाजार की अफवाहों या अटकलों पर हम कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।

जानिए मेट्रो कैश एंड कैरी के ग्राहकों में कौन हैं शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें