रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)जर्मन रिटेलर मेट्रो एजी (METRO AG)के भारत स्थित कैश एंड कैरी कारोबार को अधिग्रहित करने जा रही है। इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए रिलांयस, मेट्रो एजी के साथ करीब 50 करोड़ या 500 मिलियन रुपये के सौदे पर सहमत हो गई है। भारतीय रुपए में देखें तो ये सौदा 4060 करोड़ रुपए में तय हुआ है। इस सौदे के तहत मेट्रो कैश एंड कैरी के भारत स्थित 31 होल सेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटरों, लैंड बैंक और दूसरी संपत्तियों का मालिकाना हक रिलायंस के पास चला जाएगा। इस अधिग्रहण से देश के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल को बी2बी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।