ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग को अपग्रेड किया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि इस ब्रिटिश कारोबारी ग्रुप के लिए रीफाइनेंस का जोखिम कम हुआ है, लिहाजा रेटिंग को अपग्रेड करने का फैसला किया गया है। रेटिंग एजेंसी ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग को "B" से बढ़ाकर "B+" कर दिया है। साथ ही, इसे स्टेबल आउटलुक भी दिया गया है और इसे क्रेडिट वॉच की लिस्ट से हटा दिया गया है।
