आज देश की तमाम बड़ी ऑटो कंपनियों के मई महीने के बिक्री आंकड़े आए हैं। मई 2022 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कुल 76,210 यूनिट बेची थी जबकि नोमुरा का अनुमान था कि इस अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 74,000 यूनिट रहेगी। जबकि मई 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 26,661 यूनिट रही थी। वहीं मई 2019 (कोविड पूर्व) में कंपनी की कुल बिक्री 41,800 यूनिट रही थी।
