TCS Q1 Results: देश की दिग्गज आईटी कंपनी TCS के नतीजों के साथ ही हर बार रिजल्ट सीजन की शुरुआत होती है। कंपनी ने आज अपने नतीजे जारी किए हैं। Tata Consultancy Services (TCS) का नेट प्रॉफिट जून तिमाही साल-दर-साल आधार पर 5.2% बढ़कर 9,478 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9008 करोड़ रुपए था। हालांकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 4.5% गिरा है। मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,926 करोड़ रुपए था।