Tech Mahindra Share Price- टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) कंपनी वर्तमान में अपने तीन साल की टर्नअराउंड प्लान के पहले चरण में है। कंपनी अपने महत्वाकांक्षी FY27 के लक्ष्यों की ओर लगातार आगे बढ़ रही है। ऐसा कंपनी के सीईओ मोहित जोशी (CEO Mohit Joshi) ने कंपनी के रिजल्ट के बाद कहा। पिछले साल अप्रैल में, सीईओ मोहित जोशी ने टेक महिंद्रा की धीमी ग्रोथ ट्रैजेक्टरी को पुनर्जीवित करने के लिए तीन साल का टर्नअराउंड प्लान पेश किया था। इसे 'विज़न 2027' नाम दिया गया था। महत्वाकांक्षी रोडमैप का लक्ष्य कंपनी के EBIT मार्जिन को 15 प्रतिशत तक विस्तारित करना है। वित्त वर्ष 27 तक शीर्ष छह आईटी कंपनियों के बीच समकक्ष औसत को पार करने वाली टॉपलाइन ग्रोथ हासिल करना है। ये परिवर्तन रणनीति तीन महत्वपूर्ण आधार पर यानी कि रेवन्यू ग्रोथ, मार्जिन में सुधार और संगठनात्मक परिवर्तन बनाई गई है।