Temasek का हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म Sheares Healthcare कोलकाता की हॉस्पिटल चेन Medica Synergie में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहा है। इस बारे में अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। बातचीत सफल रहने पर मेडिका सिनर्जी में Sheares Healthcare की हिस्सेदारी बढ़कर 90 फीसदी हो जाएगी। इससे कंपनी के चीफ फाउंडर को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का मौका मिलेगा। कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। Shreares ने दिसंबर 2021 में मेडिका सिनर्जी में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी हासिल की थी। उसने कंपनी में Quadria Capital की हिस्सेदारी खरीदी थी। Quadria Capital एक प्राइवेट इक्विटी फर्म है।
