Get App

Temasek का Sheares Healthcare हॉस्पिटल चेन Medica Synergie में अपनी हिस्सेदारी 90% बढ़ाएगा

अभी मेडिका सिनर्जी में Sheares Healthcare की हिस्सेदारी 75 फीसदी है। वह इस हॉस्पिटल कंपनी के कामकाज में सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है। इसलिए वह अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है। इस बारे में बातचीत में अंतिम चरण में है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 17, 2023 पर 9:55 AM
Temasek का Sheares Healthcare हॉस्पिटल चेन Medica Synergie में अपनी हिस्सेदारी 90% बढ़ाएगा
Shreares ने दिसंबर 2021 में मेडिका सिनर्जी में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी हासिल की थी। उसने कंपनी में Quadria Capital की हिस्सेदारी खरीदी थी।

Temasek का हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म Sheares Healthcare कोलकाता की हॉस्पिटल चेन Medica Synergie में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहा है। इस बारे में अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। बातचीत सफल रहने पर मेडिका सिनर्जी में Sheares Healthcare की हिस्सेदारी बढ़कर 90 फीसदी हो जाएगी। इससे कंपनी के चीफ फाउंडर को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का मौका मिलेगा। कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। Shreares ने दिसंबर 2021 में मेडिका सिनर्जी में नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी हासिल की थी। उसने कंपनी में Quadria Capital की हिस्सेदारी खरीदी थी। Quadria Capital एक प्राइवेट इक्विटी फर्म है।

अभी 75 फीसदी है Sheares की हिस्सेदारी

इस बारे में जानकारी देने वाले सूत्रों में से एक ने बताया, "Sheares अपनी हिस्सेदारी करीब 75 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी करना चाहता है। इसके लिए शेयरों के प्राइमरी और सेकेंडरी इश्यू का इस्तेमाल होगा।" एक दूसरे सूत्र ने बताया कि इस ट्रांजेक्शन के बारे में जो बातचीत हुई है उसके मुताबिक Sheares मेडिका सिनर्जी के चेयरमैन एवं फाउंडर डॉ आलको रॉय और उनसे संबंधित फर्मों की हिस्सेदारी खरीदेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें