एक तरह जहां भारत को ग्लोबल ग्रोथ की अगली कहानी के तौर पर पेश किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस ग्रोथ में अहम भूमिका निभाने वाला यहां का स्टार्टअप इकोसिस्टम मुश्किल दौर से गुजर रहा है। स्टार्टअप फर्मों के लिए फंडिंग के लिहाज से पिछले 15 महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। साथ ही, देश के सबसे हाई-प्राफाइल स्टार्टअप संकट का असर भारत की स्टार्टअप कंपनियां पर भी देखने को मिल सकता है।