वोडाफोन 2,700 करोड़ रुपये के ब्लॉक ट्रे़ड के जरिये इंडस टावर्स (Indus Towers) की अपनी हिस्सेदारी बेचेगा। मामले से वाकिफ सूत्रों ने सीएनबीसी-आवाज को बताया कि यह सौदा 4 पर्सेंट डिस्काउंट पर 343-358 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुआ है। वोडाफोन की यूनिट्स ओमेगा टेलीकॉम और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स द्वारा शेयरों की बिक्री के लिए कोटक और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofA) को ब्रोकर नियुक्त किया गया है। दूसरे प्रमोटर भारती एयरटेल की कंपनी में 50 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
