जून 2024 तिमाही में यस बैंक (YES Bank) के लोन और एडवांस में 15 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ देखने को मिली। इस दौरान कंपनी का लोन 2.29 लाख करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की इसी तिमाही में बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तरफ, डिपॉजिट सालाना आधार पर 21 पर्सेंट बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.19 लाख करोड़ रुपये था।