Get App

रद्द हो सकता है Sony-ZEE का मर्जर प्लान, नई यूनिट के CEO पद पर नियुक्ति को लेकर सहमति नहीं बन पाना है मुख्य वजह

सोनी और जी का प्रस्तावित मर्जर रद्द हो सकता है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन की भारतीय यूनिट जी एंटरटमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ अपना मर्जर का प्लान रद्द करने की तैयारी में है। दो साल दोनों कंपनियों ने मर्जर का ऐलान किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2024 पर 5:10 PM
रद्द हो सकता है Sony-ZEE का मर्जर प्लान, नई यूनिट के CEO पद पर नियुक्ति को लेकर सहमति नहीं बन पाना है मुख्य वजह
सोनी अब गोयनका को मर्जर वाली इकाई का CEO नहीं बनाना चाहती है।

सोनी (Sony) और जी (ZEE) का प्रस्तावित मर्जर रद्द हो सकता है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन (Sony Group Corp.) की भारतीय यूनिट जी एंटरटमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd.) के साथ अपना मर्जर का प्लान रद्द करने की तैयारी में है। तकरीबन दो साल पहले दोनों कंपनियों ने मर्जर का ऐलान किया था।

सूत्रों के मुताबिक, जापानी कारोबारी ग्रुप द्वारा डील को रद्द करने की मुख्य वजह ZEE के CEO पुनीत गोयनका को मर्जर वाली इकाई का बॉस बनाने का प्रस्ताव है। डील को लेकर 2021 में समझौता हुआ था, जिसमें गोयनको को नई इकाई का बॉस बनाने की बात कही गई थी। हालांकि, सोनी अब गोयनका को मर्जर वाली इकाई का CEO नहीं बनाना चाहती है।

सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि सोनी की योजना 20 जनवरी से पहले टर्मिनेशन नोटिस फाइल करने की है। दोनों कंपनियों के मर्जर के लिए समयसीमा को बढ़ाकर 20 जनवरी कर दिया गया था। समयसीमा बढ़ाने को लेकर जारी बयान में कहा गया था कि मर्जर के लिए जरूरी शर्तें पूरी नहीं होने के कारण यह समयसीमा बढ़ाई जा रही है।

एक सूत्र ने बताया कि गोयनका खुद को मर्जर वाली इकाई का CEO नियुक्ति किए जाने की शर्त पर अड़े हए हैं, जैसा कि दोनों कंपनियों के बीच शुरू में तय हुआ था। पिछले कुछ हफ्तों में इस मसले पर कई लंबी बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन CEO के मसले पर गतिरोध को दूर नहीं किया जा सका। बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत अभी भी जारी है और हो सकता है कि समयसीमा से पहले ऐसा कोई समाधान निकल आए, जो दोनों पक्षों को मंजूर हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें