सोनी (Sony) और जी (ZEE) का प्रस्तावित मर्जर रद्द हो सकता है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन (Sony Group Corp.) की भारतीय यूनिट जी एंटरटमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd.) के साथ अपना मर्जर का प्लान रद्द करने की तैयारी में है। तकरीबन दो साल पहले दोनों कंपनियों ने मर्जर का ऐलान किया था।